शारदा घोटाला: तृणमूल सांसद कुणाल घोष को समन

शारदा घोटाला: तृणमूल सांसद कुणाल घोष को समन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करने वाले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष से पूछताछ के लिए पुलिस ने आज समन जारी किया। बिधान नगर आयुक्त कार्यालय में आए घोष ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें उपायुक्त (खुफिया विभाग) की ओर से तलब किया गया है।

सांसद ने कहा, ‘उनकी फोन कॉल के जवाब में मैं यहां आया हूं। मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। मैंने पहले भी कहा है कि मुझे जहां कहीं बुलाया जाएगा मैं जाउंगा।’ पश्चिम बंगाल में हजारों लोगों को चूना लगाने वाले शारदा घोटाले की कल सीबीआई जांच की मांग करने वाले घोष से बिधान नगर पुलिस ने अप्रैल में इसी मामले में पूछताछ की थी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस में पूरा भरोसा होने जताते हुए घोष ने कहा कि उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि उन पर राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं । घोष ने कहा, ‘मैं इसमें शामिल हूं या नहीं, सीबीआई जरूरत पड़ने पर इसकी जांच कर सकती है।’ कल सांसद ने मांग की थी कि घोटाले में सामने आए और शारदा ग्रुप के सीएमडी सुदीप्त सेन के परिचित सभी नामों से सीबीआई पूछताछ करे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 17:05

comments powered by Disqus