शाह ने लिया यू टर्न, कहा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी

शाह ने लिया यू टर्न, कहा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी

शाह ने लिया यू टर्न, कहा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगीअहमदाबाद : गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान करने के कुछ घंटे बाद ही यू टर्न लेते हुए अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा में उन्हें प्रत्याशी बनाने का फैसला भाजपा करेगी। गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया।

इससे पहले रविवार को सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामलों में आरोपी एवं गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि वह राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। फिलहाल जमानत पर रिहा हुए शाह ने यहां संवाददाताओं को बताया था, ‘मैं सिर्फ चुनाव नहीं लड़ूंगा बल्कि इस बार मैं भारी मतों के अंतर से जीतूंगा भी। पिछली बार मैंने सारखेज विधानसभा सीट पर ढाई लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार, परिसीमन के बाद यह तीन विधानसभा क्षेत्रों में बंट गया है जिनके नाम वीजालपुर, घाटलोदिया और नारनपुरा हैं। मैंने इन तीनों में किसी भी सीट पर भारी मतों के अंतर से जीत सकता हूं।’

भाजपा नेता एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी शाह ने ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ किक्रेट अहमदाबाद’ (सीबीसीए) के चुनाव की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। शाह ने कहा, ‘राज्य में पार्टी के चुनाव तंत्र में मैं बहुत अधिक सक्रिय हूं और मैं हर सार्वजनिक गतिविधि में हिस्सा लूंगा।’

शाह दो साल के अंतराल के बाद सितंबर में गुजरात लौटे थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में उन्हें राज्य में प्रवेश की इजाजत दे दी थी। न्यायालय ने सीबीआई की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसके तहत सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग की थी। अहमदाबाद लौटने के बाद से शाह जनसभा और मीडिया से अभी तक दूरी बनाए हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 19:59

comments powered by Disqus