शिअद ने 8 को बुलाई विधायकों की बैठक - Zee News हिंदी

शिअद ने 8 को बुलाई विधायकों की बैठक

 

चंडीगढ़ : पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन की सत्ता में वापसी के साथ ही शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आठ मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। एसएडी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की सुबह 10 बजे चंडीगढ़ में बैठक होगी और इसी दिन शाम को छह बजे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी।

 

एसएडी ने 117 में 56 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि इसकी सहयोगी भाजपा ने 12 सीटें हासिल की हैं। इस तरह गठबंधन को 68 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 46 और अन्य को तीन सीटें मिली हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 18:51

comments powered by Disqus