Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 20:07
नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 12 वर्ष पहले अवैध रूप से 3206 शिक्षकों की भर्ती प्रकरण में उन्हें दोषी करार देने और 10 वर्ष की सजा को गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी। इनेलो प्रमुख 78 वर्षीय चौटाला ने इस आधार पर अपनी जेल की सजा निलंबित करने की मांग की कि ‘वह अस्वस्थ हैं और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं।’ चौटाला को अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।
उन्होंने अपनी अपील की तत्काल आधार पर सुनवायी की मांग करते हुए दलील दी कि निचली अदालत का फैसला दरकिनार करने योग्य है क्योंकि ‘यह कानून के सिद्धांतों एवं सुबूतों के विपरीत है।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान मामला झूठा, बनावटी और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है। चौटाला ने कहा कि उन्हें ऐसे पूर्वाग्रह और कठिनाई में नहीं डाला जाए जो कि उनके दोषी करार दिये जाने तथा मामले की सुनवाई लंबित रहने के दौरान जेल में बंद रहने के कारण झेलनी पड़ेगी क्योंकि इस मामले का जल्द निपटारा होने की संभावना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 20:07