Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 13:00
लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव का प्रेषित अपने इस्तीफे में रिजवी ने कहा है कि वे पार्टी (सपा) की छवि को बचाने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
रिजवी ने अपने इस्तीफे में लिखा है, ‘मैं भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहा था लेकिन भ्रष्टाचारी लोग इतने मजबूत और ताकतवर हैं कि इस देश से भ्रष्टाचार जल्दी मिटने वाला नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वे जनहित में कब्रों की लूट और कालाबाजारी पर रोक लगाकर कब्रिस्तान में नि:शुल्क जगह दिये जाने के पक्ष में थे, मगर कब्र माफिया उनके विरूद्ध लामबंद हो गये तथा शिया समुदाय को भ्रमित करने की कोशिश की।
यह आरोप लगाते हुए कि कुछ लोग इस विवाद की आड़ में शांति एवं व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं रिजवी ने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनकी वजह से पार्टी (सपा) की छवि धूमिल हो, इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 13:00