Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 15:57

शिरडी: शिरडी के प्रसिद्ध साई बाबा मंदिर में पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को गुरुवार से प्रसाद स्वरूप लड्डूओं का एक पैकेट मुफ्त मिलेगा। यह जानकारी मंदिर के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। मंदिर के मुख्य अधिकारी यशवंत माणे ने बताया कि बम्बई उच्च न्यायालय से हाल ही में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद ही श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट(एसएसएसटी) ने यह निर्णय लिया है।
माणे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि अब तक श्रद्धालुओं को आर्थिक छूट देकर 10 रुपये में प्रसाद में एक पैकेट में तीन लड्डु दिए जाते थे। अब गुरुवार (15 अगस्त) से प्रत्येक श्रद्धालु को दो लड्डूओं वाला पैकेट मुफ्त दिया जाएगा।
मुफ्त लड्डू बांटे जाने के निर्णय का सभी ने स्वागत किया है। इस निर्णय के साथ ही एसएसएसटी ट्रस्ट ऐसा करने वाला देश का पहला ट्रस्ट हो जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन करीब 60,000 और प्रतिवर्ष करीब 2.25 करोड़ लड्डु दिए जाएंगे। माणे ने बताया कि अगर कोई और लड्डू चाहेगा तो 20 रुपये प्रति पैकेट चुकाने होंगे।
हाल में लिया गया यह निर्णय एसएसएसटी पर करीब 13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डालेगा। पिछले साल एसएसटी को श्रद्धालुओं से करीब 4.50 अरब रुपये की कमाई हुई थी। वहीं 300 किलोग्राम सोना और 3.50 टन चांदी भी चढ़ाई गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 15:57