शिरडी साईं बाबा के चढ़ावों की नीलामी 18 से

शिरडी साईं बाबा के चढ़ावों की नीलामी 18 से

शिरडी : साईंबाबा मंदिर में चढ़ाई गई कीमती वस्तुओं की नीलामी इसी हफ्ते की जाएगी। चढ़ावे में सोना और चांदी के मुकुटों सहित मूर्तियां, मालाएं, पादुकाएं, हार, हीरे तथा अन्य कीमती पत्थर शामिल हैं। प्रसिद्ध संत साईंबाबा एक शताब्दी पूर्व महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के छोटे से कस्बे शिरडी में रहते थे और यहीं उन्होंने सर्वधर्म समभाव के अपने मत का प्रचार किया था। बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का गांव रालेगण सिद्धि भी इसी जिले में है।

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 10 वर्षो में तीसरी बार चढ़ावों की नीलामी होने जा रही है। चढ़ावों में 32 किलो चांदी और 18 किलो सोने की वस्तुएं, 52 कीमती पत्थर तथा अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी का पहला चरण 18 अक्टूबर (गुरुवार) से शुरू होगा। नीलामी अगले महीने के दो और गुरुवार को भी होगी। ट्रस्ट के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, `हमने सोचा कि सोने और चांदी की वस्तुओं को गलाने के बजाय क्यों न भक्तों को खरीदने का मौका दिया जाए।` (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 00:34

comments powered by Disqus