Last Updated: Friday, May 10, 2013, 21:42
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव लिखित ई-बुक `लोहिया के लेनिन : मुलायम सिंह यादव` का विमोचन शुक्रवार को नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने किया।
मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक संघर्षों पर आधारित इस ई-बुक का विमोचन यहां के सहकारिता भवन में क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। आजम खां ने कहा कि देश की पहली जंग-ए-आजादी को देश के कुछ गद्दारों ने कमजोर न किया होता तो हमें सन् 1857 में ही आजादी मिल गई होती। उस समय बगावत की आवाज बुलंद होने के साथ ही गद्दारी के भी बिगुल बजे थे। नतीजतन, गद्दारों की वजह से आजादी की जो चिंगारी उठी थी वह शोला बनने से रह गई।
उन्होंने कहा, `स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के संघर्षों व बलिदानों को हमें हमेशा याद रखना होगा, उनसे प्रेरणा लेनी होगी और उनका अनुसरण करना होगा, तभी संपूर्ण आजादी और विकास का हमारा सपना पूरा होगा और देश से अन्याय व भ्रष्टाचार का खात्मा हो सकेगा।`
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश की आजादी व लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम आजादी के लिए शहीद हुए रणबांकुरों के योगदान को सदैव याद रखें और उनका अनुसरण करें। उन्होंने कहा, `आज देश जिन हालात से गुजर रहा है उसमें सुधार लाने की जिम्मेदारी हम सब पर है और हम सभी लोग इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और विकास व प्रगति के लिए अनवरत प्रयास करते रहेंगे।` (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 21:42