Last Updated: Monday, July 30, 2012, 14:15

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम दिल्ली जा रहे हैं जहां वह केन्द्रीय मंत्रियों से विभिन्न मामलों पर चर्चा करेंगे।
प्रदेश के भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर लौटे मुख्यमंत्री ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलूंगा और उनसे खाद की बढ़ी कीमतों को कम करने का आग्रह करूंगा’।
उन्होने कहा कि वह केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से मिलकर भी इसी बात को रखेंगे तथा अगले रबी मौसम के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। चौहान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रदेश के टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में पर्यटन पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर भी राज्य सरकार चिंतित है।
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो राज्य सरकार इससे प्रदेश में पर्यटन पर पड़ने वाले असर को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। इससे टाइगर रिजर्व में पर्यटन प्रभावित हुआ है और पचमढ़ी जैसे पर्वतीय पर्यटन स्थल, जो कोर क्षेत्र में स्थित है, में पर्यटन पर प्रतिबंध उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की नक्सल समस्या की स्थिति को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम से मुलाकात करने के अलावा नए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सौजन्य भेंट कर देश के शीर्ष पद पर उनके निर्वाचित होने पर बधाई देंगे। वह उन्हें मध्यप्रदेश आने का न्यौता भी देंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 14:15