Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 17:00
भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आगामी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव क्षेत्र नसरुल्लागंज में एक रैली करने का निर्णय लिया है, जिसमें कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। रैली में मुख्य रुप से मुख्यमंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन को मुद्दा बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक ने आज यहां बताया कि यह निर्णय कांग्रेस की समन्वय समिति की कल दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासिचव दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इसमें भाग लेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में नायक ने कहा कि इस रैली को आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद नहीं कहा जा सकता, क्योंकि चुनाव से पहले इस प्रकार की अन्य रैलियों का आयोजन होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 17:00