शिवराज के बाद अब अखिलेश जाएंगे अमेरिका

शिवराज के बाद अब अखिलेश जाएंगे अमेरिका

शिवराज के बाद अब अखिलेश जाएंगे अमेरिकालखनऊ : उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कम्पनियों को आमंत्रित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगले साल जनवरी में अमेरिका जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मुलाकात में अमेरिकी कम्पनियों द्वारा उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने की इच्छा से अवगत कराया और उन्हें अमेरिका आने का न्यौता दिया।

उन्होंने बताया कि अखिलेश ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वह अगले साल जनवरी में अमेरिका जाकर वहां की कम्पनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। उसके बाद यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल मार्च में सूबे में निवेश सम्बन्धी एक कार्यक्रम आयोजित करेगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अपनी सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

इसके अलावा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश में निवेश के माहौल, नई अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नीति तथा प्रदेश में अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में बताया। बैठक के दौरान प्रदेश में अमेरिकी कम्पनियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करने के रास्तों पर भी सहमति बनी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 21:19

comments powered by Disqus