शिवरात्रि मेले में भगदड़, 6 की मौत - Zee News हिंदी

शिवरात्रि मेले में भगदड़, 6 की मौत

ज़ी न्यूज ब्यूरो\एजेंसी

राजकोट : गुजरात के जूनागढ़ जिले में भवनाथ मंदिर के पास महाशिवरात्रि मेले के दौरान भगदड़ होने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक। राहत और बचाव कार्य जारी है।

 

पुलिस के अनुसार, वाहनों के लिए बनाया गया अवरोध टूट जाने के कारण भगदड़ मची।

 

सोमवार को शिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होने वाले इस मेले में शामिल होने के लिए करीब 5 लाख लोग पहुंचे हैं। भावनाथ मंदिर भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है।

 

जूनागढ़ में पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में छह लोगों की मौत हो गई है 12 घायल हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

बचावकर्मियों का कहना है कि उन्हें घायलों को अस्पताल ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मंदिर जाने वालों सभी रास्तों में भयंकर ट्रैफिक जाम है।

 

 

First Published: Monday, February 20, 2012, 00:06

comments powered by Disqus