Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 21:37
नई दिल्ली : तेलंगाना मसले पर केंद्र के निर्णय का असर अन्य इलाकों में पृथक राज्य की इसी प्रकार की मांग पर होने के मद्देनज़र शिवसेना ने आज कहा कि वह महाराष्ट्र में विभाजन को मंज़ूरी नहीं देगी।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान तेलंगाना पर शीघ्र निर्णय होने के आसार के मद्देनज़र पृथक विदर्भ के गठन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमारा हमेशा यही कहना रहा है कि हम महाराष्ट्र के विभाजन को स्वीकृति नहीं देंगे।’ ऐसा माना जा रहा है कि यदि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश से पृथक तेलंगाना राज्य बनाने का निर्णय लेती है तो विदर्भ समेत कई पृथक राज्यों की मांग को बढ़ावा मिल सकता है। ऐसे में शिवसेना प्रमुख की टिप्पणी महत्वपूर्ण है।
इस संवाददाता सम्मेलन में ठाकरे के बेटे आदित्य और लोकसभा एवं राज्यसभा में पार्टी के नेता अनंत गीते और संजय राउत भी मौजूद थे। सम्मेलन में शिव सेना प्रमुख मनसे से संबंधित प्रश्नों को नज़रअंदाज़ करते दिखाई दिए जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि उनके भाई राज ठाकरे के साथ उनके संबंध ठीक नहीं हैं। शिवाजी महाराज के विशाल स्मारक पर पार्टी के रख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में एक स्मारक बनाया जाना है, यह शिवाजी का स्मारक नहीं होगा तो क्या दाउद का होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 21:37