Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 22:53

पटना: राजद सुप्रीमों और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने शिवसेना और महाराष्ट्र नव निमार्ण सेना के नेताओं पर आतंकवादियों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसे तत्वों से निपटने में ढीला-ढाला रवैया अपना रही है।
लालू ने शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेताओं पर आतंकवादियों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसे तत्वों से निपटने में ढीला-ढाला रवैया अपना रही है।
उन्होंने कहा कि ये लोग संप्रदायिक ताकतों की शह पर प्रांतवाद के नाम पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बिहार वासिायों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। लालू ने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो बिहार वासियों के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करने वाली शिवसेना को राजग से बाहर निकालें।
राजद सुप्रीमो ने कहा कि महाराष्ट्र पर देश के सभी लोगों का अधिकार है और भारत के किसी नागरिक को देश के किसी भी भाग में आने-जाने और काम करने का संवैधानिक अधिकार है।
शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई आने वाले बिहारियों के लिये परमिट व्यवस्था की मांग किए जाने पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि इस मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
उन्होंने उद्धव के इस बयान को लोकतंत्र और संविधान के विपरीत बताते हुए कहा, कि ऐसे लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि शिवसेना और मनसे गंदी राजनीति के तहत उत्तर भारतीयों को निशाना बना रहे हैं और इसको लेकर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उनके भतीजे एवं मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच होड मची हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 20:29