Last Updated: Friday, April 19, 2013, 14:35

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल में शुक्रवार को साइनुसाइटिस की सर्जरी हुई। 75 वर्षीया शीला की फोर्टिस एस्कोर्ट हर्ट इंस्टीट्युट में फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (एफईएसएस) हुई है।
सर गंगा राम हॉस्पिटल द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक, दीक्षित की सर्जरी `फोर्टिस एस्कोर्ट्स हर्ट इंस्टीट्युट` में कार्यरत उनके निजी हृदयरोग विशेषज्ञ अशोक सेठ की निगरानी में सर गंगा राम हॉस्पीटल के उनके निजी ईएनटी सलाहकार देवेंदर राय द्वारा की गई है। वह पिछले एक साल से साइनुसाइटिस से पीड़ित थीं।
वक्तव्य में कहा गया है कि उन्हें नाक में अवरोध की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिससे उन्हें रोजमर्रा के काम विशेषकर सार्वजनिक स्थान में बोलने में दिक्कत हो रही थी। उनकी एक घंटे में सर्जरी की गई और उनकी हालत स्थिर है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 14:35