Last Updated: Friday, June 21, 2013, 09:21
नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने एक तरफ जहां विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है, वहीं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को राजनीति को ‘सस्ती नौटंकी’ में तब्दील करने वाले निजी हमलों से बचने को कहा है।
केजरीवाल को बेहद कड़े शब्दों में लिखी अपनी चिट्ठी में पवन खेड़ा ने कहा कि आप नेता किसी व्यक्ति या उसकी नीतियों के खिलाफ कोई राजनीतिक रूख अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। गौरतलब है कि इस वर्ष नवंबर में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर रखी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 09:21