Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 00:14

बेंगलुरू: कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट को लेकर मंगलवार को दिनभर चली राजनीतिक गहमागहमी के बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इससे उनका डी. वी. सदानंद गौड़ा के स्थान पर मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेट्टार गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि शेट्टार को निर्धारित समय से करीब पांच घंटे बाद शुरू हुई विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया।
पार्टी के विधायक दल की बैठक पूर्वाह्न् 11 बजे ही शुरू होने वाली थी, जो गौड़ा समर्थकों के अड़ियल रवैये के कारण पांच घंटे देरी से शाम चार बजे शुरू हुई। उनकी मांग थी कि पार्टी गौड़ा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने तथा उप मुख्यमंत्री के दो लिए दो पद सृजित करने की घोषणा करे।
पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली तथा राजनाथ सिंह गौड़ा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. एस. ईश्वरप्पा के नेतृत्व वाले एक पक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाले दूसरे पक्ष के बीच सुलह कराने में कामयाब रहे, जिसके बाद विधायक दल की बैठक हो सकी।
गौड़ा समर्थक 45 विधायकों की इस जिद के कारण राज्य की 225 सदस्यीय विधानसभा के 120 विधायकों की बैठक में देरी हुई। बैठक पूर्वाह्न् 11 बजे से ही यहां एक होटल में शुरू होनी थी।
शेट्टार के समर्थक, जिन्हें भाजपा के राज्य में पहले मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा का समर्थन प्राप्त है, होटल पहुंच चुके थे लेकिन गौड़ा और उनके समर्थकों ने उनके आधिकारिक आवास पर जमावड़ा लगाया। जेटली और राजनाथ सिंह द्वारा अपनी मांगों को स्वीकार करने के बाद ही वे विधायक दल की बैठक में पहुंचे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्रियों की संख्या तथा इन पदों पर कौन होंगे और गौड़ा को लेकर निर्णय दिल्ली में होने वाली बैठक में की जाएगी और वहीं इसकी घोषणा होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 00:14