Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 11:16
भोपाल : आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद के पिता सुलतान मसूद ने रविवार को यह आशंका जाहिर की कि उनकी बेटी की हत्या पुलिस, राजनीतिज्ञों और माफिया के बीच सांठगांठ का नतीजा हो सकती है।
शेहला की गत 16 अगस्त को उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वह अन्ना हजारे के समर्थन में आयोजित क्रार्यक्रम में जाने के लिये घर में खड़ी अपनी कार में बैठने जा रही थीं। मसूद ने कहा कि हालांकि उनकी बेटी की हत्या का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई तरक्की नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई तरक्की नहीं होने का आरोप लगाने की वजह है कि जिस दिन शेहला की हत्या हुई थी उस दिन भी उसके हत्यारों का कोई सुराग नहीं था और अब तक भी उस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।
सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी मसूद ने कहा कि जब से शेहला की हत्या हुई तब से उनका जीवन दूभर हो गया है। जाने कितनी रातें उन्होंने जागते ही बितायी हैं और चाह कर भी वह सो नहीं पाते। पुलिस और मीडिया दोनों से क्षुब्ध नजर आ रहे मसूद ने कहा कि पुलिस से वह इसलिए नाराज हैं क्योंकि उसने स्थानीय मीडिया को ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में बहुत सी ऐसी बातें बताई हैं जिनका सच्चाई से जरा भी लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की ऐसी ही बेसिरपैर की बातों में यह बात भी शामिल है कि शेहला ने आत्महत्या की है या फिर उनके ही परिवार के लोगों ने उसकी जान ली है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 17:10