शेहला मर्डर में 10 लाख का ईनाम - Zee News हिंदी

शेहला मर्डर में 10 लाख का ईनाम

नई दिल्ली : आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में जानकारी के लिए सीबीआई ने ईनाम की राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है। पिछले साल अगस्त में भोपाल में हुई इस हत्या के सिलसिले में सीबीआई ने 3 सितंबर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि हत्या की रहस्यमय परिस्थितियां अब तक अनसुलझी हैं, इसलिए ईनाम की राशि बढा दी गई है। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया, ‘शेहला मसूद की हत्या से संबंधित कोई भी विश्वसनीय जानकारी 0425600927, 09425001643 और 09425661632 पर दी जा सकती है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 23:27

comments powered by Disqus