शोपियां गोलीबारी की न्यायिक जांच के आदेश

शोपियां गोलीबारी की न्यायिक जांच के आदेश

शोपियां गोलीबारी की न्यायिक जांच के आदेश श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की गोलीबारी में सात सितंबर को चार नागरिकों की मौत के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। शोपियां के गगारान में सीआरपीएफ की गोलीबारी पर विधानसभा में चली दो घंटे की बहस का उत्तर देते हुए अब्दुल्ला ने यह कहा।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने घटना के बाद अलग-अलग बयान दिए थे। अब्दुल्ला ने स्वीकार किया कि इन बयानों ने मुद्दे को और अधिक जटिल बना दिया। उन्‍होंने कहा कि मैं अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हूं। तथ्य सामने आना चाहिए। इस समय तथ्य हमारे सामने नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 21:54

comments powered by Disqus