शोभा डे पर राज ठाकरे ने किया निजी हमला

शोभा डे पर राज ठाकरे ने किया निजी हमला

ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : मशहूर लेखिका शोभा डे के टि्वट `महाराष्ट्र और मुंबई? क्यों नहीं?` को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आपा खो दिया। उन्होंने शोभा डे पर आपत्तिजनक और निहायत व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, `अलग राज्य का गठन तलाक लेने जैसा आसान नहीं है। शोभा डे को इस बात को समझना चाहिए।`

मालूम हो कि बुधवार को शोभा डे ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में पृथक तेलंगाना की तर्ज पर मुंबई के भी अलग राज्य की वकालत की है। शोभा डे का कहना है कि मुंबई ने हमेशा अपनी आजादी चाही है। जब शोभा डे से राज ठाकरे की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `मैंने तेलंगाना पर व्यंग्य करते हुए टि्वट किया था। इसे ज्यों का त्यों ले लिया गया। मैं मुंबई राज्य की वकालत नहीं कर रही। मैं तो सिर्फ यह दिखाना चाहती थी कि चुनाव आते ही पार्टियां किस तरह की हरकतें करने लगती हैं।`

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 21:34

comments powered by Disqus