Last Updated: Friday, March 8, 2013, 12:38

श्रीनगर: कश्मीर में इस सप्ताह की शुरुआत में सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में एक युवक की मौत के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर सहित घाटी के सभी बड़े शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और बारामूला, सोपोर, बांदीपोरा, अवंतीपोरा तथा काकापोरा सहित सभी बड़े शहरों में कर्फ्यू जारी रहेगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकरी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर में गोलीबारी की घटना में 24 साल के एक युवक की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पांच मार्च से ही कर्फ्यू जारी है।
कश्मीर घाटी में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ झड़प में कई लोग घायल हो गए थे। कर्फ्यू के बावजूद कई स्थानों पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 12:38