Last Updated: Monday, January 9, 2012, 08:52
श्रीनगर: श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को सोमवार को एक तरफ से खोल दिया गया। इससे राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू से घाटी के लिए सामानों की आपूर्ति शुरू हो गई है। इस राजमार्ग को खोलने की प्रक्रिया पर नजर रखने वाले सीमा सड़क संगठन के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर टीपीएस रावत ने कहा कि जम्मू से श्रीनगर तक के लिए एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है। विपरीत दिशा से कोई भी वाहन सड़क पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
रावत ने कहा कि जो वाहन सड़क पर खड़े हैं, उन्हें सोमवार सुबह से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति मिल जाएगी। इससे राज्य के बाकी के हिस्सों में जरूरी सामानों की आपूर्ति हो सकेगी।
भारी बर्फबारी के कारण सड़क को बंद कर दिया गया था। रावत के मुताबिक बेनिहाल सुरंग की दूसरी तरफ रास्ता खोलने का काम पूरा कर लिया गया है। यह रास्ता बर्फबारी के कारण बंद हो गया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 14:22