Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 12:35
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पिछले दो दिनों से हो रहा भारी हिमपात लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है। कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नौगाम सेक्टर में शुक्रवार को सेना के दो जवानों की छावनी के भीतर दम घुटने की वजह से मौत हो गई। श्रीनगर में यातायात अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के बानिहाल और पटनीटॉप क्षेत्रों में चार फीट तक बर्फ जम जाने के कारण वाहनों का आवागमन लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी बंद है। श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला 300 किमी लम्बा एकमात्र सड़क मार्ग है।
दूसरी तरफ श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ती ठप होने के लिए लोगों ने बिजली विकास विभाग (पीडीडी) को आपातकालीन समय के लिए पर्याप्त तैयारी न करने का जिम्मेदार बताया है। घाटी में भारी हिमपात और धुंध की वजह से क्षेत्र में यहां आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। हिमपात व धुंध की वजह से यहां दृश्यता बहुत कम हो गई है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभों के कारण क्षेत्र में हो रहे भारी हिमपात में शनिवार के बाद से कमी आएगी। वैसे आसमान बादलों से ढका होगा लेकिन अगले 24 घंटों में हिमपात और बारिश की सम्भावना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 12:35