श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग तीसरे दिन भी बंदश्रीनगर: ताजा हिमपात और भूस्खलन के चलते लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद है। कई वाहन मार्ग में ही फंसे हुए हैं। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले वाहनों व तेल टैंकरों सहित करीब 300 वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं। मौसम ठीक रहा तो मार्ग तो दोबारा खोलने का काम आज शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि राजमार्ग खुल गया तो केवल वहां फंसे वाहनों को ही उनके गंतव्य स्थलों को जाने की इजाजत दी जाएगी। जम्मू या श्रीनगर से किसी भी वाहन को बुधवार को राजमार्ग से नहीं गुजरने दिया जाएगा।

बानिहाल सेक्टर में हुए ताजा हिमपात व पंथाल, सेरी व केला मोढ़ इलाकों में हुए भूस्खलन के चलते मंगलवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क मार्ग दोबारा शुरू करने का काम रोक दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 10:28

comments powered by Disqus