श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रात

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रात

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में ठंड का कहर बढता जा रहा है। बीती रात श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रात रही जहां पारा शून्य से नीचे 5.4 पर पहुंच गया। राज्य में लेह सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 16.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

पिछले कुछ दिनों से आसमान साफ रहने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। डल झील और अन्य झीलों एवं जलाशयों के किनारे बर्फ जमने लगी है। अनेक घरों में पीने के पानी के पाइप में बर्फ जमने की सूचना है।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात का तापमान इस मौसम के अनुसार सामान्य से दो डिग्री कम था। शुष्क मौसम होने के कारण पारा अभी और गिरने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 15:59

comments powered by Disqus