श्रीनगर में जन आवाजाही और परिवहन पर रोक

श्रीनगर में जन आवाजाही और परिवहन पर रोक

श्रीनगर : जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के अलगाववादियों के आह्वान को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार मध्यरात्रि से आगे आदेश दिए जाने तक जिले में जन आवाजाही और परिवहन पर रोक लगाने की घोषणा की है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और शांति एवं सौहार्द के भंग होने और जानमाल की हानि से बचने के लिए श्रीनगर के जिलाधिकारी ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निहित अपनी अधिकारों का उपयोग करते हुए सात मार्च की मध्यरात्रि से आगे आदेश दिए जाने तक पूरे जिले में जन आवाजाही और परिवहन पर रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेश लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 10:26

comments powered by Disqus