श्रीनगर में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

श्रीनगर में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

श्रीनगर : लगातार बारिश के बाद जल स्तर में हुई वृद्धि के कारण प्रशासन ने शहर में बाढ़ संबंधी अलर्ट जारी कर दिया है और झेलम नदी के तट पर रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि राम मुंशी बाग में झेलम नदी 16 फुट से उपर बह रही है जिसके कारण बाढ़ संबंधी अलर्ट जारी किया गया।

अधिकारियों ने कहा झेलम नदी के तट पर अस्थायी तंबुओं में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। शनिवार की रात से कश्मीर में लगातार बारिश होने के कारण घाटी की नदियों और नहरों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हुई और सुबह साढ़े आठ बजे तक 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में 39.2 मिमी बारिश हुई।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंद में 21.6 मिमी बारिश हुई जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 20.9 मिमी और पहलगाम में 11.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में बारिश की वजह से तापमान कम हो गया है। कल यहां का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ डिग्री कम है। किसानों को चिंता है कि लगातार बारिश के कारण धान की फसल खराब हो सकती है। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में कल 33 चरवाहे बाढ़ में फंस गए जिन्हें सेना और प्रशासन ने बचाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 11:15

comments powered by Disqus