श्रीनगर में बारिश से सामान्य जनजीवन पर असर

श्रीनगर में बारिश से सामान्य जनजीवन पर असर

श्रीनगर : कश्मीर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बारिश जारी रही और इसके चलते जगह जगह पानी भर जाने से न सिर्फ सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ बल्कि कई इलाकों में यातायात भी बाधित हुआ ।

समूची कश्मीर घाटी में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई जिससे तापमान सामान्य से आठ डिग्री तक नीचे गिर गया। पिछले कुछ सप्ताह से चिलचिलाती गर्मी झेल रहे घाटी के लोगों को बारिश से राहत मिली है और तापमान भी कम हुआ है ।

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 29.9 मिलीमीटर बारिश हुई । स्की रिसार्ट गुलमर्ग में 29.8 मिमी बारिश हुई और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया ।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री रहा जबकि 34.4 मिमी बारिश हुई । काजीगुंड में 54.8 मिमी बारिश हुई और कुपवाड़ा में 51.2 मिमी बारिश हुई । इस बीच , श्रीनगर शहर में कई जगह पानी भर जाने से पैदल यात्रियों को दिक्कत हुई और यातायात भी बाधित हुआ । बारिश के कारण घाटी के जलस्रोतों में भी जलस्तर बढ़ गया । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 14:48

comments powered by Disqus