श्रीनगर में ASI की गोली मारकर हत्या - Zee News हिंदी

श्रीनगर में ASI की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर:  जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को अलगावादियों ने एक पुलिस स्टेशन के समीप एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

अलगाववादियों ने सहायक उप निरीक्षक सुखपाल सिंह पर बागयाज पुलिस स्टेशन के समीप शुक्रवार को करीब से गोलियां बरसाईं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुखपाल को दो गोलियां लगीं और उन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

अब तक किसी भी अलगाववादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। गर्मियों के मौसम में घुसपैठ की आशंका बढ़ने के मद्देनजर सुरक्षा बल कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 11:26

comments powered by Disqus