Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 09:51
चेन्नई : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खुद को आग लगाने वाले कुड्डालूर निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसी बीच कई तमिल समर्थक संगठनों ने राजपक्षे सरकार पर कथित युद्ध अपराधों को लेकर कार्रवाई करने की मांग को लेकर श्रीलंकाई उप उच्चायोग के बाहर धरना देने की कोशिश की।
सरकारी अस्पताल किलपौक मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि कुड्डालूर जिले के नल्लावाडू गांव के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मणि की ‘बहुत ज्यादा जलने’ की वजह से मौत हो गयी। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मणि ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 09:51