Last Updated: Monday, March 4, 2013, 23:26
दिल्ली : तमिलनाडु के कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि संयुक्त राष्ट्र के आगामी सम्मेलन में तमिल मुद्दे पर भारत को श्रीलंका के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए क्योंकि यह राज्य में पार्टी में भविष्य के लिए काफी निर्णायक है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, जी के वासन और जयंती नटराजन तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी एस ज्ञानदेसिकन सहित कई सांसदों की इच्छा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में तमिल मुद्दे पर श्रीलंका के खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्ताव का भारत समर्थन करे।
सूत्रों ने यह भी कहा कि सांसदों को राहुल गांधी तमिल मुद्दे के प्रति काफी ‘सहानुभूति रखने वाले’ नेता नजर आए। संसद के बजट सत्र की शुरुआत के बाद हुई यह बैठक यूं तो परंपरागत थी लेकिन सांसदों ने इस मौके का इस्तेमाल पार्टी नेतृत्व को इस बात के लिए प्रभावित करने में किया कि श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे को मजबूती से उठाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने श्रीलंकाई नौसेना की ओर से मारे जाने वाले तमिलनाडु के मछुआरों का मुद्दा भी उठाया। तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की गयी।
सांसदों ने कहा कि राहुल को उन समस्याओं के बारे में भी बताया गया जिनका सामना श्रीलंकाई तमिलों को करना पड़ता है। उन्होंने राजनीतिक मेल-मिलाप और 13वें संशोधन को लागू कराने की जरूरत पर भी जोर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 23:26