Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 16:43

शिलांग: राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से इस्तीफा देने वाले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्णो ए. संगमा शुक्रवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नाम से एक नए राजनीतिक दल का गठन करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में संगमा को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।
संगमा के एक सहयोगी ने बताया, "एनपीपी का नेतृत्व संगमा करेंगे। यह जनजातीय लोगों पर केंद्रित होगी लेकिन अन्य तबकों को भी इससे जोड़ा जाएगा।"
उन्होंने कहा कि एनपीपी का चुनाव चिह्न् किताब होगा। पार्टी जल्द ही मान्यता हासिल करने के लिए निर्वाचन आयोग का रुख करेगी। संगमा के इस सहयोगी के मुताबिक इस नई पार्टी के अधिकांश सदस्य राकांपा के होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 16:43