'संगमा को समर्थन करें सियासी दल' - Zee News हिंदी

'संगमा को समर्थन करें सियासी दल'

चेन्नई: राष्ट्रपति पद के लिए पीए संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन करने के एक दिन बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज सभी पार्टियों से राजनैतिक विचारधारा से उपर उठकर इस शीर्ष पद के लिए जनजाति नेता का समर्थन करने को कहा है।

 

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा है, ‘मैं सभी राजनीतिक पार्टियों को राजनैतिक विचारधारा से उपर उठकर संगमा के लिए आगे आने और उनका अगला राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित करने के लिए समर्थन की अपील करती हूं।’

 

जयललिता ने कल कहा था कि संगमा न केवल जनजाति समुदाय से हैं बल्कि राष्ट्रपति के लिए भी पूरी तरह से योग्य हैं। उन्होंने कहा था, ‘भारत में पिछले 60 साल के दौरान विभिन्न समुदाय से जुड़े प्रख्यात शख्सियत राष्ट्रपति कार्यालय तक पहुंच चुके हैं लेकिन जनजाति समुदाय से जुड़े किसी व्यक्ति को यह मौका अब तक नहीं मिला है।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 13:41

comments powered by Disqus