Last Updated: Monday, January 9, 2012, 09:48

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में धर्म और अध्यात्म की नगरी प्रयाग में पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार सुबह लाखों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ ही एक माह तक चलने वाले पवित्र माघ मेले का शुभारंभ हो गया। जिला प्रशासन का करीब 20 लाख लोगों के स्नान करने की उम्मीद जताई है।
प्रशासन जहां अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर यहां दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु मेला क्षेत्र में अव्यवस्था की शिकायत कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन ने न तो अच्छे तरीके से घाटों की सफाई करवायी है और न ही मेला क्षेत्र में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।
टीकरमाफी आश्रम के महंत स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी ने कहा कि संगम ही वह पावन स्थल है, जहां मनुष्य का ईश्वर से सीधे साक्षात्कार होता है। उन्होंने कहा कि यहां एक महीने तक कल्पवास लेने वाले व्यक्ति को जीते जी मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 15:18