Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 18:30
जामनगर : कथित पुलिस उत्पीड़न के एक मामले में सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने पर जामखामभालिया की एक अदालत ने निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
सत्र न्यायाधीश एन टी सोलंकी ने आज मामले की सुनवाई के दौरान पेश नहीं होने वाले भट्ट और चार अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। भट्ट पर न्यायिक हिरासत में उत्पीड़न का मामला चल रहा है। उन्होंने एक हलफनामा दाखिल किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 00:00