Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 19:10
बेंगलुरु : बेंगलुरु पुलिस ने जिन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने कर्नाटक में सत्तारुढ़ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को निशाना बनाने की योजना तैयार की थी। उनका मकसद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना था।
पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान, संदिग्ध आतंकवादियों ने इस बात का खुलासा किया कि वे सत्तारुढ़ पार्टी के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाने की योजना तैयार कर रहे थे।’ पुलिस की नगर अपराध शाखा उन 12 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और हूजी से कथित तौर पर जुड़े होने तथा सांसदों, विधायकों और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाए जाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी के पास से जब्त लैपटॉप में मौजूद जानकारी एक साइबर अपराध टीम और कुछ कंप्यूटर विशेषज्ञों की मदद से प्राप्त कर ली गई है। जांच टीम को संदेह है कि संदिग्धों और उनकी योजनाओं की गतिविधियों के बारे में यह अहम सूचना है। उन्होंने बताया, ‘अभी तक जिस सूचना का खुलासा हुआ है वह बहुत विस्फोटक है और एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है।’ सूत्रों ने बताया कि मुती उर रहमान सिद्दीकी (आरोपी) नेताओं और कुछ कद्दावर पत्रकारों के बारे में सूचना साझा कर रहा था क्योंकि उनके बीच उसकी पहुंच थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 19:10