Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 19:52
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के प्रस्तावित बंटवारे के खिलाफ राज्य के तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में रविवार को प्रदर्शन जारी रहे। संयुक्त आंध्र समर्थकों ने दोनों क्षेत्रों में रैलियां निकालीं धरना-प्रदर्शन किए तथा सड़कों को अवरूद्ध कर दिया और मानव श्रृंखला बनाई।
कुछ संगठनों ने सड़कों पर कराटे प्रदर्शन, सामुदायिक रसोई, ऐतिहासिक नाटक और यज्ञ जैसे तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश गैर राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन की 13 अगस्त को शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है जिससे सरकार संचालित एपीएसआरटीसी के कर्मी भी जुड़े हैं।
कर्मचारियों की मांग है कि केंद्र को अलग तेलंगाना राज्य के गठन का फैसला वापस ले लेना चाहिए । यूनियन नेताओं ने कुछ स्थानों पर एस्मा लगाए जाने के राज्य सरकार के कदम की निन्दा की है।
आंध्र प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर विभिन्न विभागों में तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने तक हड़ताल को प्रतिबंधित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 19:52