सचान की पत्नी ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल

सचान की पत्नी ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) घोटाले के आरोप में लखनउ जिला जेल में बंद उप मुख्य चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डाक्टर वाईएस सचान की जेल में पिछले साल जून में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सीबीआई जांच पर आज उनकी पत्नी मालती सचान ने सवाल उठाते हुए स्थानीय विशेष न्यायालय में अर्जी दाखिल की। मालती के वकील वीके शाही ने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) नीलकांत मणि त्रिपाठी की अदालत में यह अर्जी दाखिल की।

शाही ने ‘भाषा’ को बताया कि मालती की ओर से दाखिल अर्जी में आरोप लगाया गया है कि सीबीआई की जांच दोषपूर्ण और पक्षपातपूर्ण है तथा वास्तविक दोषी लोगों एवं रसूखदार लोगों को बचाने के लिये राजनीतिक दबाव में की गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट तथा संबंधित अन्य दस्तावेज मुहैया नहीं कराए गए। लिहाजा उन्हें यह पता ही नहीं है कि सीबीआई ने आखिर किन बिंदुओं पर डाक्टर सचान की संदिग्ध हालात में मौत के मामले की जांच की थी।

इस पर अदालत ने मालती के वकील को गत 28 सितम्बर को सीबीआई द्वारा अदालत में पेश की गयी अंतिम रिपोर्ट की एक प्रति उपलब्ध कराई। न्यायालय ने इसी मामले में सच्चिदानंद गुप्ता उर्फ सच्चे द्वारा दाखिल आपत्ति याचिका पर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिये सीबीआई को समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख दो नवंबर नियत कर दी।
शाही ने बताया कि मालती द्वारा इस मामले में समुचित आपत्ति याचिका प्रकरण की सुनवाई की अगली तारीख पर दाखिल की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 23:14

comments powered by Disqus