सचान मर्डर में अगली सुनवाई 24 नवंबर को

सचान मर्डर में अगली सुनवाई 24 नवंबर को

लखनऊ : एक स्थानीय अदालत ने लखनऊ के पूर्व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.एस. सचान हत्याकांड मामले में अगली सुनवाई 24 नवंबर को मुकर्रर की है। अदालत ने इस बीच मृतक की पत्नी डॉ. मालती सचान के वकील के आग्रह पर उन्हें मृतक सचान के उन पत्रों को हासिल करने का समय दिया है जो सचान ने मौत से पहले जेल से पत्नी को भेजे थे।

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलकांत मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को मालती सचान के अधिवक्ता के अनुरोध पर यह आदेश दिया है। इसके लिए न्यायालय ने उन्हें 24 नवंबर तक का समय दिया है। अधिवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई ने जांच के दौरान मृतक सचान द्वारा लिखित इन पत्रों पर गौर नहीं किया जबकि ये पत्र खासी अहमियत रखते थे।

उन्होंने सीबीआई की तफ्तीश पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सचान की जेल में हत्या हुई थी। विदित हो कि 22 जून 2011 को लखनऊ जेल में सचान की रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी। मामले में विवेचना के बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट पेश कर इसे आत्महत्या का मामला बताया था। इस मामले में पहले अदालत ने वादी मालती सचान को नोटिस जारी कर उन्हें सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 22:53

comments powered by Disqus