Last Updated: Friday, March 8, 2013, 22:51

देवरिया (उप्र) : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ के कुंडा कांड के शहीद डीएसपी जिया उल हक के पैतृक गांव जुआफर पहुंचकर उनके मां, पिता एवं पत्नी से मुलाकात की। सिंह ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए इस बात का भरोसा दिलाया कि सीबीआई दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी।
सिंह ने इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जांच में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और हमें सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा करना चाहिये।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी दागी विधायकों को मंत्री ही क्यों बनाती है, जो कानून व्यवस्था के लिये चुनौती बन जाते हैं।
उन्होंने भी सीबीआई को एक स्वतंत्र, निष्पक्ष जांच एजेंसी बताते हुए कहा कि जांच में जो भी सच होगा सामने आ जायेगा।
इस बीच, अंजुमन इस्लामिया देवरिया के अध्यक्ष मुन्ना लारी ने जानकारी दी कि जिले के सभी मस्जिदों में शुक्रवार को मुसलमान भाईयों ने नमाज अदा करने के बाद जिया उल हक की आत्मा की शांति के लिए अल्ला से दुआ मांगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 22:51