Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 09:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोरायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर मंच ने मंगलवार को राजधानी की एक अदालत में दोनों के खिलाफ परिवाद दायर किया है। कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
28 अप्रैल को रायपुर में खेले गए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत कराई गई थी। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रवक्ता अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दोनों ने मैच पर शर्त लगाई थी, जो अपराध है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर उन्होंने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार केतारप की अदालत में धारा 156 (3), दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत परिवाद दायर किया।
अधिवक्ता ने सार्वजनिक ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम की धारा 13 उपधारा (अ) के तहत इसे अपराध बताया है। उन्होंने अपील की है कि पुलिस को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया जाए। उन्होंने बताया कि याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और पुलिस को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कहा है। इस मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 09:00