सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग मरे

सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग मरे

जयपुर : जयपुर जिले में कल दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आमेर थाना इलाके में अज्ञात पिकअप ने तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।

दोनों मृतकों की पहचान हो गयी है। घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। इसके अलावा एक अन्य घटना में मानसरोवर थाना इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने सीताराम धानका को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस दोनों मामले दर्ज करके जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 13:09

comments powered by Disqus