Last Updated: Friday, February 8, 2013, 14:09

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों से कहा है कि वे सड़क निर्माण की गुणवत्ता और शीघ्रता पर विशेष ध्यान दें।
मुख्यमंत्री ने यहां मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संचालक मण्डल की अध्यक्षता करते हुए सड़क निर्माण एवं मरम्मत के कार्यो में गुणवत्ता एवं शीघ्रता पर विशेष बल देते हुए कहा कि रीवा बायपास के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में तेजी लाने के लिए निगम उनका निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में करेगा। निगम 35 ओवरब्रिज बनाएगा, जिनके निर्माण के लिए पीपीपी मोड और केन्द्र सरकार के ‘वायबिल्टी गैप फंड’ के तहत राशि की उपलब्धता होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री को निगम द्वारा चार करोड़ रुपए का लाभांश चेक भी भेंट किया गया। यह निगम द्वारा दिया गया पांचवां लाभांश है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह एवं राज्य शासन के मुख्य सचिव आर परशुराम भी मौजूद थे। संचालक मंडल द्वारा 31 मार्च 2012 को समाप्त हुए वर्ष का संचालक प्रतिवेदन को कार्योत्तर स्वीकृति, निगम अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों की संविदा अवधि में वृद्धि का अनुमोदन किया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 14:09