सड़क हादसे में एक ही परिवार के 16 लोगों की मौत

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 16 लोगों की मौत

बीजापुर : कर्नाटक में चिक्का सिंदागी के समीप आज सामने से आ रही एक निजी बस से जीप के टकरा जाने से एक ही परिवार के 16 सदस्यों समेत 17 यात्री मर गए।

पुलिस अधीक्षक अजय हिलरी ने बताया कि यहां से 50 किलोमीटर दूर चिक्का सिंदागी में यह हादसा हुआ। लोग जीप से गुलबर्गा से बीजापुर जा रहे थे।

इस हादसे में बस के कई यात्री भी घायल हो गए। उसका सिंदागी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 19:14

comments powered by Disqus