सड़क हादसे में 16 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत

सड़क हादसे में 16 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत

सड़क हादसे में 16 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौतजम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में देर रात अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 34 श्रद्धालु सवार थे। ये लोग अमरनाथ में एक सामुदायिक रसोईघर की स्थापना के कार्यक्रम में शामिल थे। दुर्घटना सांबा जिले के मनसर बेल्ट में स्थित जमूरहा मोर के पास कल रात साढ़े ग्यारह बजे हुई। ट्रक सड़क से फिसलते हुए खाई में गिर गया । यह जगह जम्मू सिटी से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 08:42

comments powered by Disqus