सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं लालू: नीतीश

सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं लालू: नीतीश

सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं लालू: नीतीशपटना : बिहार में सत्तारुढ़ सरकार के कार्यकाल के खिलाफ जनता के बीच परिवर्तन यात्रा पर निकले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता के लिए ‘जल बिन मछली’ की तरह छटपटा कर रहे हैं।

जदयू की ओर से आयोजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता चली गयी है तो वह बेचैन हो गये हैं। सत्ता के लिए जल बिन मछली की तरह छटपट कर रहे हैं।

परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभाएं कर रहे लालू पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सभाएं कर वह लोगों के बीच वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले रहे हैं। लेकिन अब माहौल बदला है। ऐसे लोग नाक रगड़ कर रह जाएंगे। लेकिन ऐसे लोगों को जनता द्वारा दोबारा मौका मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन हुआ हैं। लेकिन जिन लोगों को परिवर्तन नहीं दिखाई देता है उन्हें अपना इलाज कराने की जरूरत है।

जयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में कपिल सिब्बल द्वारा बिहार को विशेष राज्य का मुद्दा उठाने की खबर पर लालू की प्रतिक्रिया का उल्लेख करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मीडिया में ऐसी बात आयी तो उन्हें चिंता हुई। ऐसी बेचैनी हुई की इस मामले में फोन कर पूछा।

विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के अभियान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के मुद्दे पर बात बनती दिख रही है। हमने गांधी मैदान में अधिकार रैली और प्रधानमंत्री से मिलकर जो ज्ञापन सौंपकर मुददा उठाया केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी उसी लाइन पर संसद में बात कही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 19:16

comments powered by Disqus