सत्ता से हटने के बाद जनसमर्थन बढ़ा : येदियुरप्पा

सत्ता से हटने के बाद जनसमर्थन बढ़ा : येदियुरप्पा

सत्ता से हटने के बाद जनसमर्थन बढ़ा : येदियुरप्पाहोन्नाली (कर्नाटक) : मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के लिए अपनी पार्टी के कुछ नेताओं को दोषी ठहराते हुए भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को दावा किया कि पद से हटने के बाद से उनका जनसमर्थन बढ़ गया है।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं लोगों का ऋणी हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से हटने के बावजूद मुझे समर्थन दिया।’’ गैर कानूनी खनन के बारे में लोकायुक्त की एक रिपोर्ट में उन्हें दोषारोपित किये जाने के बाद येदियुरप्पा को पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।

सूखे के कारण लोगों को होने वाली समस्याओं का जायजा लेने के लिए राज्य के दौरे पर निकले येदियुरप्पा ने दावणगेरे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनकी ही पार्टी के कुछ नेताओं ने साजिश करके उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटवाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दलों के नेताओं से ज्याद मेरी खुद की पार्टी के सदस्यों ने मेरे खिलाफ साजिश रची और मुझे मुख्यमंत्री पद से हटवाने में सफल हो गये। यदि किसी के सम्मान को ठेस पहुंचती है तो सत्ता और पद का महत्व कम रह जाता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 18:37

comments powered by Disqus