सनबर्न गोवा 28 से होगा शुरू - Zee News हिंदी

सनबर्न गोवा 28 से होगा शुरू

 

पणजी : शुरुआती अवरोधों के बाद सनबर्न गोवा 2011 महोत्सव के आयोजकों ने कहा है कि राज्य प्रशासन से सभी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद इस तीन दिवसीय नृत्य और संगीत समारोह का आयोजन बुधवार को से शुरू होगा।

 

परसेप्ट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कंपनी ने सभी अनिवार्य मंजूरी हासिल कर ली है।

 

समारोह के खिलाफ विभिन्न तरह की आपत्तियों के बाद गोवा सरकार ने जिलाधिकारी मिहिर वर्धन की अध्यक्षता में एक विशेष समिति का गठन किया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 17:48

comments powered by Disqus