Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 07:28
ज़ी न्यूज ब्यूरो लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना के रुझानों में बहुमत के जादुई आंकड़े के नजदीक पहुंचती दिख रही समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि सत्ता में आने पर पार्टी अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी निभाएगी।
अखिलेश यादव ने मतगणना में पार्टी को मिले भारी बढ़त के लिए सूबे की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि चुनाव नतीजे के बाद पार्टी के विधायक दल की बैठक का समय मुलायम सिंह यादव तय करेंगे। वैसे पार्टी विधानमंडल की बैठक बुधवार होने की संभावना है। सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी और कार्यकर्ता चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव ही मुख्यमंत्री बनें।
रुझानों से बेहद खुश नजर आ रहे अखिलेश यादव ने जनता को सपा पर भरोसा करने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार बनने पर पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादे पूरे करने की जिम्मेदारी निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह सच है कि यूपी की जनता ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सपा को वोट दिया। हमें यह कामयाबी मिलने की उम्मीद थी। हमारी पूरी पार्टी ने मिलकर संघर्ष किया जिसका नतीजा सबके सामने है।
अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार में न तो किसी हाथी की मूर्ति को छेड़ा जाएगा और न ही मुख्यमंत्री मायावती की किसी मूर्ति को तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा बदले की भावना के तहत कार्रवाई नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर पार्को और स्मारकों की खाली पड़ी जगह में शिक्षण संस्थान खुल जाएं तो इससे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कानून से जो खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सत्तारूढ़ बसपा की संभावित पराजय के बारे में यादव ने कहा कि जो हार गए, उनके बारे में क्या कहें, वे खुद स्वीकार कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने बसपा को सूबे को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का अच्छा मौका दिया था मगर उसने पत्थर लगवाने पर सारा पैसा लगा दिया और उसके अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के नये-नये तरीके निकाले, जिससे प्रदेश बदहाली के रास्ते पर चला गया। उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर गुंडागर्दी करने वाले को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार लोगों ने जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर भरोसा किया और चुनाव में मतदान किया। वहीं, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी पर आरोप लगाया कि इस पार्टी ने प्रदेश को गड्ढे में पहुंचाया।
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 16:33